गंगा में नहाते समय पांच बच्चे डूबे, चार की हुई मौत और एक की हालत गंभीर

कानपुर: शुक्लागंज में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ चौकी अंतर्गत चंदन घाट पर शनिवार (13 अप्रैल) को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गंगा नहाते समय पांच बच्चे डूब गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोग सभी को निकालकर पास के नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। हालत गंभीर बताए जाने पर सभी को कानपुर के रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्‍टर्स ने चार बच्चों को को मृत घोषित कर दिया। जबकि, एक का इलाज जारी है।

गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ क्षेत्र के रतिराम पुरवा निवासी सलमान का सात वर्षीय बेटा राज बाबू, बेटी 11 वर्षीय नाजिया बानो यहीं के निवासी निजम का 10 वर्षीय बेटा मोहम्मद मुनाजिर और आठ वर्षीय हमीरपुर रियाज के अलावा एक 10 वर्षीय बच्ची सुबह जाजमऊ के चंदन घाट पर गंगा नहाने गए थे। तभी नहाते समय सभी गहराई में जाने से डूबने लगे। शोर सुनकर आस-पास रहे गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान सभी बच्चों को गोताखोरों ने खोज निकाला, जिसमें बेहोशी की हालत में सभी को पास के नर्सिंग होम ले गए।

परिजनों ने पोस्‍टमार्टम करने से किया इनकार

यहां से बच्‍चों को कानपुर के कांशीराम रेफर कर दिया गया। जहां पर दोपहर को इलाज के दौरान डॉक्‍टर्स ने राज बाबू, नाजिया बानो, मुनाजिर और आमिर को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना परिजनों ने दोपहर लगभग दो बजे गंगाघाट पुलिस को दी। जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जाजमऊ चौकी इंचार्ज विमल कुमार गोयल ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया।