पहली बार 10 ग्राम सोने की कीमत पहुंची ₹68964, एक दिन में बढ़ा इतना दाम

नई दिल्‍ली: सोमवार (1 अप्रैल) को सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के अनुसार, 10 ग्राम सोना 1,712 रुपये महंगा होकर 68,964 रुपये का हो गया है। इस साल अब तक सिर्फ तीन महीने में ही सोने के दाम 5662 रुपये बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,302 रुपये पर था।

इसके अलावा चांदी में भी आज तेजी देखने को मिली है। ये 1,273 रुपये महंगी होकर 75,400 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 74,127 रुपये पर थी। चांदी ने बीते साल, यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था।

सोने में तेजी की चार वजह

2024 में दुनियाभर में मंदी की आशंका

शादी के सीजन से सोने की डिमांड बढ़ी

डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई है

दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे

मार्च में भी महंगा हुआ था सोना

मार्च, 2024 में सोने की कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली थी। 1 मार्च को सोना 62,592 रुपये प्रति ग्राम पर था जो 31 मार्च को 67,252 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया था। यानी मार्च में इसकी कीमत में 4,660 रुपये की तेजी आई। वहीं, चांदी भी 69,977 रुपये से बढ़कर 74,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।