आरबीआई के फाउंडेशन पर पीएम मोदी ने जारी किया 90 रुपये का स्‍मा‍रक सिक्का

नई दिल्‍ली: बैंकिंग रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) सोमवार (1 अप्रैल) को 90 साल का हो गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 90 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया है।

इस सिक्के की खासियत यह है कि इसे शुद्ध चांदी से बनाया गया है। इसके अलावा इसमें 40 ग्राम चांदी का इस्तेमाल किया गया है, 90 रुपये के चांदी के सिक्के के एक ओर बैंक का लोगो है और दूसरी तरफ मूल्यवर्ग 90 रुपये लिखा है। इसके साथ ही इसके दाईं ओर हिंदी और बाईं ओर अंग्रेजी में भारत लिखा होगा, एक तरफ आरबीआई का लोगो होगा और ऊपरी परिधि पर हिन्दी में और निचली परिधि पर अंग्रेजी में भारतीय रिजर्व बैंक लिखा है।

शुद्ध चांदी से बना है 90 रुपये का सिक्‍का

लोगो के नीचे आरबीआई @90 लिखा होगा। इसके साथ ही भारत सरकार की टकसाल में बने इस 90 रुपये के सिक्के का वजन 40 ग्राम होगा, जो कि 99.9 फीसदी शुद्ध चांदी से बना है। बता दें कि इसके पहले भी सन् 1985 में रिजर्व बैंक की स्वर्ण जयंती पर और 2010 में रिजर्व बैंक की प्लेटिनम जुबली पर स्मारक सिक्के जारी हो चुके है। दूसरी ओर इस 90 रुपये के सिक्का लॉन्च होने के बाद इसे अंकित मूल्य से अधिक प्रीमियम पर बेचा जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सिक्के की अनुमानित कीमत 5200 से 5500 रुपये के आसपास होने की संभावना है।