इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले वहां की सरगर्मी बढ़ गई है। विपक्षी पार्टी के संस्थापक इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना मामले में 14 साल जेल की सुनाई गई है। यह ऐसा दूसरा मामला है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री को 10 साल या उससे ज्यादा की सजा सुनाई गई है। मिली ख़बरों के अनुसार इमरान और उनकी रहस्यमय पत्नी को तोशाखाना से बेहद काम कीमतों में या फ्री में विदेशों से मिले महंगे तोहफे लेने का आरोप है। अभी फिरहाल उनके खिलाफ अलकदीर ट्रस्ट मामले में भी सजा सुनाया जाना बाकी है। सूत्र के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बुशरा बीबी ने तो अदियाला जेल में सरेंडर भी कर दिया है।