अरविंद केजरीवाल पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

ईडी ने भेजा 5वां समन

नई दिल्ली: दिल्ली में कथित शराब घोटाला के मामले में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर ED ने बड़ा एक्शन लिया है। बुधवार यानी 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को एक बार फिर समन भेजा है। दिल्ली मुख्यमंत्री को पेशी के लिए पहले भी ईडी चार समन भेज चूका है मगर वो पेश नहीं हुए। जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी के तरफ से अब ये पांचवा समन जारी किया गया है।

गौरतलब है कि ED के तरफ से 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को दिल्ली के सीएम को समन भेजा गया था। मगर उनके तरफ से लगातार समन जारी करने के बावजूद केजरीवाल के तरफ से नजरअंदाज कर दिया गया। इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी ने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उनका दावा किया था कि ये सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को जानबूझ कर गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय उन्हें पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करने के फेर में है। पार्टी का कहना है कि अगर ईडी को पूछताछ करनी है तो वह अपने सवाल लिखकर केजरीवाल को दे सकती है।