फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने इजराइल से की सीजफायर की अपील, नेतन्‍याहू बोले- इसके लिए ISIS-हमास जिम्मेदार    

इजराइल ने हमास के हमले में मरने वालों की संख्या घटाई

इजराइली सेना का गाजा में जमीनी ऑपरेशन जारी है। इस बीच इजराइल ने सात अक्टूबर को हमास के हमले में मृतकों की संख्या घटा दी है। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पहले 1400 लोगों के मारे जाने की जानकारी थी, लेकिन ये संख्या 1200 है। वहीं, इजराइल की बमबारी से गाजा में 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा में इजराइली बमबारी से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इजराइल से सीज फायर की अपील की है। बीबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि गाजा में औरतों और बच्चों का मारना अब बंद किया जाना चाहिए। हालांकि, मैक्रों ने ये भी कहा है कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मैक्रों के बयान पर आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि गाजा में हो रही मौतों के जिम्मेदार हम नहीं, ISIS और हमास है। दुनिया को हमारी नहीं, इनकी आलोचना करनी चाहिए। नेतन्याहू ने दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा कि हमास ने गाजा में जो अपराध किए हैं, वो पेरिस, न्यूयॉर्क और पूरी दुनियाभर में हो सकते हैं।

इजराइली सेना ने तीन अस्‍पतालों को घेरा

इससे पहले शुक्रवार को इजराइली सेना ने पहले तो गाजा के अल शिफा अस्पताल के पास स्ट्राइक की। इसके बाद तीन अस्पतालों को चारों तरफ से घेर लिया है। मरीज और स्टाफ अस्पताल में बंद हैं, जबकि बाहर इजराइल और हमास लड़ाकों के बीच मुठभेड़ हो रही है। अल शिफा अस्पताल के पास हुए धमाके में 13 लोगों की जान चली गई। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना ने जिन तीन अस्पतालों को घेरा है, उनमें अल शिफा, अल कुद्स और इंडोनेशिया हॉस्पिटल शामिल हैं।