रश्मिका मंदाना के बर्थडे पर फैंस को तोहफा, ‘पुष्‍पा 2’ से फर्स्ट लुक हुआ आउट

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: फिल्‍म ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी फिर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर फिल्म का पहला टीजर रिलीज करने का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन इससे पहले नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के बर्थडे पर श्रीवल्ली के फैंस को सरप्राइज मिल गया। इसके अलावा अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर फिल्‍म ‘द गर्लफ्रेंड’ से भी रश्मिका की पहली झलक सामने आई है, जिसे देख फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का ‘पुष्पा 2’ से पहला लुक शेयर कर दिया गया है। तस्‍वीर में रश्मिका हरी साड़ी, मांग में सिंदूर, हाथों में हरी-लाल चूड़ी पहने दिखाई दे रही हैं। साथ ही कमरबंद, नाक की नथ और गले में मंगलसूत्र के साथ हार पहने हुए एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक को एक्ट्रेस ने लाल बिंदी, आंखों में काजल, न्यूड लिपस्टिक और बालों का जूड़ा बनाने से पूरा किया है।

इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर

जानकारी के मुताबि‍क, फिल्‍म ‘पुष्पा 2’ के इस पोस्टर के साथ फिल्म के टीजर रिलीज की एक बार फिर घोषणा की गई है, जोकि 8 अप्रैल को रिलीज होगा। इसके पहले मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ की ओटीटी रिलीज की भी घोषणा की थी, वहीं यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्‍म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देखने को मिलेगी।