गोवा सीएम ने मंत्री-विधायकों के साथ किए रामलला के दर्शन, बोले- जमीन मिली तो अयोध्या में बनाएंगे गोवा भवन

अयोध्‍या: गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ गुरुवार (15 फरवरी) को अयोध्‍या में भगवान श्रीराम के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं 2 बार कार सेवा कर चुका है। रामलला का दर्शन करना सौभाग्य की बात है। आज मैंने रामलला का दर्शन किया। यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को पूरे गोवा के गांव अयोध्या बन चुके थे। पूरा प्रदेश राम मय था।

गोवा के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर निर्माण होने की वजह से हम लोग अयोध्या आ पाए हैं। इसके लिए पीएम मोदी राम मंदिर ट्रस्ट का आभार। गोवा के मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत अयोध्या को जोड़ा जाएगा, जिससे वहां के लोग रामलला का दर्शन आसानी के साथ कर सके। प्रदेश सरकार ने यदि भूमि दी, तो वह अयोध्या में गोवा का भवन जरूर बनना चाहेंगे। क्योंकि अब तो यहां आना-जाना लगा ही रहेगा।

अयोध्या में बनाना चाहेंगे गोवा भवन: सीएम प्रमोद सावंत

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यदि भूमि दी तो वह अयोध्या में गोवा भवन जरूर बनाना चाहेंगे, क्योंकि अब तो यहां आना-जाना लगा ही रहेगा। गोवा के सीएम मंत्री और विधायकों के साथ करीब साढ़े 12 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरे। यहां प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा किया स्वागत। इसके बाद 3 बसों से राम मंदिर पहुंचे। यहां रामलला के दर्शन किए।