गोंडा में फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई लूट का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

गोंडा: जिले में एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ छह दिन पहले हुई 5 लाख 63 हजार रूपए की लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड समेत पांच अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से लूट के 3 लाख 2 हजार रुपये की नगदी समेत घटना में प्रयुक्त तीन बाइक भी बरामद की हैं।

वजीरगंज थाना क्षेत्र के पांडेय टिकरी गांव निवासी विनोद कुमार पांडेय पुत्र पारस पांडेय सीएसपी टिकरी पर एजेंट का काम करता है। वह प्राय: फैजाबाद से कंपनी का रूपया लेकर सीएसपी टिकरी आता है। चार जुलाई को वह अपने साथी के साथ बाइक से रात करीब 10:05 बजे फैजाबाद से बैग में कैश व दो माइक्रो एटीएम लेकर आ रहा था। इसी बीच टिकरी मोड़ पर मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसे व उसके साथी विपिन कुमार निषाद को डंडे से मारकर बैग छीन कर फरार हो गए।

पुलिस ने गठित की थी पांच टीमें

पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में तत्काल धारा 309 (6) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। लूट की सूचना मिलते ही तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा स्वाट/सर्विलांस, डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा एसओजी/सर्विलांस टीम सहित 05 टीमों का गठन कर घटना के सफल खुलासा के लिए लगाया गया। जिसके क्रम में बुधवार को थाना नवाबगंज पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मास्टरमाइंड सुधाकर पांडेय समेत पांच अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी विनीत जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इस घटना में कुल 08 लोग संलिप्त हैं। तीन फरार चल रहे हैं, उन्हें भी जल्‍द ही दबोच लिया जाएगा। इन अभियुक्तों को सरयू पुल अयोध्या बस्ती मार्ग स्थित खाली मड़हे से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लूट का 3 लाख 2 हजार रूपए, तीन बाइक, चार मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज कुमार राय मय टीम के साथ ही प्रभारी एसओजी सर्वजीत गुप्ता मय टीम व प्रभारी सर्विलांस शादाब आलम मय टीम शामिल रहे।