महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को एमपी शिक्षा परिषद की बड़ी पहल

1150 महिलाओं को आज से प्रशिक्षित कर मुफ्त दी जाएगी सिलाई मशीन

Gorakhpur: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महाराणा प्रताप (एमपी) शिक्षा परिषद ने एक बड़ी पहल की है। शिक्षा परिषद की तरफ से 1150 महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें मुफ्त सिलाई मशीन वितरित की जाएगी। यह कार्यक्रम जेके अर्बनसेप्स डेवलपर्स लिमिटेड कानपुर द्वारा प्रायोजित सिंगर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से होगा। इसमें एमपी शिक्षा परिषद की कई संस्थाएं जैसे महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एमपीपीजी कॉलेज) जंगल धूसढ़, महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, योगी गंभीरनाथ सेवाश्रम, महाराणा प्रताप कृषक इंटर कॉलेज जंगल धूसढ़, महाराणा प्रताप कन्या इंटर कॉलेज व महाविद्यालय रमदत्तपुर महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगी।