I.N.D.I.A. Alliance: सपा-काँग्रेस की समन्वय बैठक, कई रैलियों में साथ नज़र आएंगे अखिलेश-राहुल  

I.N.D.I.A. Alliance: देश और प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी को रोकने के लिए विपक्षी राजनीतिक दलों ने इंडिया अलायंस बनाया है। उत्तर प्रदेश में भी इंडिया अलायंस को मजबूती देने की पुरजोर कोशिशें की जा रही हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी और काँग्रेस, इंडिया अलायंस के तहत चुनावी मैदान में उतरेंगी।

दोनों ही दलों के बीच कल लखनऊ में एक समन्वय बैठक आयोजित हुई। इस दौरान अखिलेश यादव, यूपी काँग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत दोनों ही दलों के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में निष्कर्ष निकला है की लोकसभा चुनाव में विपक्ष के बड़े नेता यानि अखिलेश-राहुल गांधी और प्रियंका एक साथ कई रैलियों में नज़र आएंगे।

अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समन्वय बैठक के बाद अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किए हैं। अखिलेश यादव ने कहा है की सपा कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी का पूर्ण समर्थन करेंगे। प्रदेश की सभी लोकसभा सीट पर सहयोग के लिए समिति बन चुकी है। सपा कांग्रेस की तरफ से कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा की कांग्रेस उम्मीदवारों को संगठन समेत हर तरह मदद की जाये। अगली बैठक में बाकी 63 सीटों पर चर्चा होगी। सपा-कांग्रेस की बैठक में साझा रैलियों को लेकर भी बातचीत हुई है। राहुल,अखिलेश के अलावा प्रियंका गांधी भी साझा रैलियों में नज़र आएंगी।