नवागत डीएम रविन्द्र कुमार ने संभाला चार्ज, पहले दिन कलक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण

योजना को समय पर पूरा कराने का लक्ष्य

बरेली: बरेली के नवागत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को चार्ज ले लिया। डीएम रविन्द्र कुमार ने चार्ज लेने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद कई विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी बरेली ने विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों से शासन स्तर पर जिले की स्थिति के बारे में पूछा। इसके बाद बरेली की मीडिया से बातचीत करते हुए शहर की बड़ी समस्याओं के बारे में पूछा और जल्द उन पर काम करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि वह शासन की नीति के मुताबिक ही काम करेंगे।

बरेली डीएम रविन्द्र कुमार ने अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि जिलाधिकारी होने के नाते उनसे सरकार की जो प्राथमिकताएं है, वह जिला प्रशासन की भी प्राथमिकताएं हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि योजना को समय पर पूरा करने के साथ उन्हें पूरा किया जाए। वह भी उनकी प्राथमिकता हैं। जनमानस की जो भी शिकायतें हैं, उन्हें समय से प्रभारी तरीके से निपटाया जाए। यह भी मेरी कोशिश रहेगी। डीएम रविन्द्र कुमार ने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे यह भी मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है। उस पर भी उनका फोकस रहेगा। उनका यह भी प्रयास रहेगा, जिले की विकास की रफ्तार तेज हो, साथ ही लोगों को रोजगार भी मिले।