नई दिल्ली: महादेव के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए भारतीय रेलवे भक्तों को एक सुनहरा मौका दे रहा है। रेलवे एक ऐसी ट्रेन चला रहा है, जो देश के कोने-कोने में स्थित ज्योतिर्लिंगों के साथ अन्य धार्मिक स्थलों की सैर कराएगी। ये ट्रेन बिहार के आरा और बक्सर से भी गुजरेगी। अब एक ट्रेन में बैठिए और देश के विभिन्न राज्यो में मौजूद ज्योतिर्लिंगों का दर्शन बिल्कुल किफायती दाम में कीजिए।
देखो अपना देश के तहत भारतीय रेलवे ‘भारत गौरव’ ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। यह ट्रेन आरा स्टेशन पर भी रूकेगी। ये यात्रा 10 रात और 11 दिन की है। खास बात यह है कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत की छूट भी दे रहा है।
9 जुलाई को बेतिया से रवाना होगी ट्रेन
आईआरसीटीसी (क्षेत्रीय कार्यालय) पटना के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया ‘भारत गौरव’ ट्रेन 9 जुलाई को बेतिया से रवाना होगी और बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर रुकेगी। यहां से तीर्थ यात्री ट्रेन में चढ़ सकेंगे। शिर्डी (साई बाबा दर्शन) और नासिक (श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर) शामिल हैं। इन तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए यह ट्रेन 19 जुलाई को वाफ्स लौटेगी।
रेल में मिलेंगी ये सुविधाएं
- इस ट्रेन में पहली बार दो श्रेणी रखी गयी हैं। स्लीपर क्लास से यात्रा का शुल्क ₹ 20,899 प्रति व्यक्ति होगा, जबकि स्टैंडर्ड यानी 3 एसी क्लास से यात्रा करने पर 35,795 प्रति व्यक्ति लगेगा। श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा मिलेगी।
- भोजन शाकाहारी होगा, जिसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन, सुबह शाम चाय और रोज दो बोतल पानी मिलेगा।
- घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था होगी।
- कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट भी उपलब्ध रहेंगे।
बुकिंग के लिए यहां संपर्क करें
अगर आप भी भारत गौरव यात्रा ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं तो विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी से संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी, बिस्कोमान टावर (चौथा तल्ला), पश्चिमी गांधी मैदान, पटना 1 या दूरभाष संख्या 8595937731 और 8595937732 से संपर्क कर सकते हैं या आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं।