एनआईए में सरकारी नौकरी पाने का मौका, निकाली गई बंपर भर्ती

नई दिल्‍ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। एनआईए ने सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे NIA की आधिकारिक वेबसाइट nia.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एनआईए के इस भर्ती के तहत कुल 114 पदों पर बहाली की जाएगी। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो ‘रोजगार समाचार’ में प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर अप्लाई कर दें। इन पदों पर जो भी नौकरी करना चाहते हैं, वे दिए गए बातों को सबसे पहले ध्यान से जरूर पढ़ें…

एनआईए में इन पदों पर होगी बहाली

  • इंस्पेक्टर के पदों की संख्या- 50
  • सब इंस्पेक्टर के पदों की संख्या- 64
  • कुल पदों की संख्या: 114

कौन कर सकता है आवेदन?

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में जो भी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।

आयु सीमा

एनआईए के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा अंतिम तिथि तक 56 वर्ष से कम होनी चाहिए। तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे।

एनआईए में ऐसे होगा चयन

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन उनकी योग्यता और उनके आवेदन डॉक्यूमेंट्स की पूर्णता के आधार पर किया जाएगा।

 

इस लिंक पर क्लिक करके देखें NIA Recruitment 2024 की डिटेल्‍स