गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सेंट्रल जोन डेलीगेसी के तत्वावधान में आज डेलीगेसी भवन में सप्त दिवसीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कुलपति प्रो पूनम टंडन के संरक्षत्व में हुआ। यह प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय के समस्त गैर छात्रावासी छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य के साथ आयोजित की जाती हैं। 7 दिनों तक अनवरत चलने वाले इन प्रतियोगिताओं में कुल 15 श्रेणियां की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। यह प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाओं में आज से प्रारंभ हो चुकी हैं। आज इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन डेलीगेसी की उपाध्यक्ष प्रोफेसर शिखा सिंह, सचिव डॉ अमोद कुमार राय एवं अन्य सदस्य यथा प्रोफेसर अवनीश राय, प्रोफेसर विजय चहल, डॉ राजवीर सिंह, डा राजू गुप्ता, डॉक्टर रंजन लता, डॉक्टर अपर्णा पांडे, डॉक्टर प्रतिमा जायसवाल, डॉक्टर शैलेश सिंह, डॉक्टर मनीष राय, डा अभय मल्ल आदि सदस्यों की उपस्थिति में हुआ।
शतरंज प्रतियोगिता में कुल 76 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आज ही निबंध प्रतियोगिता का भी शुभारंभ डॉक्टर प्रतिमा जायसवाल के नेतृत्व में वाणिज्य संख्या में आरंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 126 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कल से लेकर 26 तारीख तक यह प्रतियोगिताएं समानांतर रूप से विश्वविद्यालय की विभिन्न संकायों में आयोजित की जाएंगे। शतरंज प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए प्रोफेसर विजय चहल जी ने बताया कि यह शतरंज प्रतियोगिताएं 6 राउंड में छात्रों के लिए और चार राउंड में छात्राओं के लिए खेली जाएगी। कल इनका अंतिम परिणाम घोषित किया जायेगा।