लखनऊ: राजधानी स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम 29 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैड के बीच होगा। 29 अक्टूबर को होने वाले इस मैच के लिए पुलिस और प्रशासन दोनों अलर्ट मोड पर हैं। मैच के मद्देनज़र ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। इसके साथ ही खिलाडियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इन सब के बीच इंडियन क्रिकेट टीम आज लखनऊ पहुंचेगी।
इंडियन क्रिकेट टीम गुरुवार को इकाना स्टेडियम में अभ्यास करती नजर आएगी। बता दें कि इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 29 अक्टूबर को होना है। इंग्लैंड की टीम बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेल कर 27 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी। ऐसा पहली बार होगा जब इंग्लैंड की टीम इकाना स्टेडियम में खेलती नजर आएगी। मैच के मद्देनज़र 25 से 29 अक्टूबर तक राजधानी के अधिकांश होटल बुक हैं। यह मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा, लेकिन दर्शकों के प्रवेश के लिए सुबह 11 बजे ही स्टेडियम के गेट खोल दिए जाएंगे। यही नहीं, इस दिन शहीद पथ और स्टेडियम रोड पर उस दिन सिर्फ दर्शकों को आने-जाने की अनुमति मिलेगी। बाकी राहगीरों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।