एशियाड में भारत ने कैनोए में जीता ब्रॉन्‍ज मेडल, क्रिकेट में टीम इंडिया ने नेपाल को हराया

भारत के एशियन गेम्‍स में 9वें दिन की समाप्ति पर हो गए थे कुल 60 मेडल

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: भारतीय खिलाड़ियों ने Asian Games 2023 के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत इस समय एशियन गेम्‍स 2023 की अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर काबिज है। चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स के 9वें दिन भारत ने कुल नौ मेडल जीते। भारतीय दल को 10वें दिन भी कई इवेंट्स में मेडल जीतने की उम्‍मीद है।

खेल के 10वें दिन यानी मंगलवार को अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सलाम ने पुरुषों की कैनोए डबल 1000 मीटर स्‍पर्धा को 3:53.329 के समय में रेस पूरी की। तीसरे स्‍थान के साथ इस भारतीय जोड़ी ने ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया। इस तरह भारत के कुल मेडल 61 हो गए हैं।

10वें दिन के खेल में अबतक भारत का प्रदर्शन

एशियन क्रिकेट गेम्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में भारत ने 23 रन से नेपाल को मात दे दी है। भारत ने इसी के साथ सेमीफाइनल में कदम रखा। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में नेपाल ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए।

दीपिका पल्‍लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह संधू ने पूल ए के मैच में मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में जापान को 11-5, 11-5 से मात दी।

ज्‍योति सुरेखा ने हमवतन अदिति स्‍वामि को मात देकर महिला कंपाउंड के फाइनल में प्रवेश किया। भारत का आर्चरी में सिल्‍वर मेडल तय हो गया है। ज्‍योति ने अदिति को 149-146 के अंतर से मात दी।

दीपिका की हैट्रिक की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने हांगकांग को 13-0 के विशाल अंतर से मात दी। छह भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में गोल दागे।

पीवी सिंधू ने चीनी ताइपे की खिलाड़ी को 21-10, 21-15 के अंतर से मात दी। वहीं एचएस प्रणय ने मंगोलिया के बी मुंखबात को अंतिम-32 में मात दी।

अभिषेक वर्मा ने पुरुषों के कंपाउंड व्‍यक्तिगत फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अभिषेक ने कोरिया के जू जाएहून को 147-145 के करीबी अंतर से मात देकर फाइनल में एंट्री की।

भारत ने एशियन गेमस में पहली बार ऐतिहासिक व्‍यक्तिगत गोल्‍ड और सिल्‍वर मेडल सुरक्षित किया। अभिषेक वर्मा और ओजस डियोटेल ने अपने कोरियाई विरोधियों को मात देकर फाइनल में एंट्री की।