इंटरनेशनल डेस्क: इजराइल और फिलिस्तीन संघर्ष की आग फिर से धधक उठी है। शनिवार की सुबह हमास के लड़ाकों ने इजराइल के शहरों पर 5 हजार रॉकेट दागे हैं और वे भी मात्र 20 मिनट में। हमास के प्रमुख दाइफ ने हमले की जिम्मेदारी ली और इसको अल अक़्सा स्टॉर्म नाम दिया। मोहम्मद दाइफ ने कहा, “हम दुश्मन को पहले ही चेतावनी दे चुके हैं। इजराइलियों ने हमारे लोगों के साथ सैंकड़ों नरसंहार किए हैं।” उसने कहा, हम ऑपरेशन की घोषणा करते हैं। दुश्मन के ठिकानों, एयरपोर्ट्स, सैन्य अड्डों पर किए गए हमारे पहले हमले में पांच हज़ार से अधिक रॉकेट दागे गए हैं। इजराइल ने भी युद्ध की घोषणा की है। इस तनाव के बीच, अमेरिका ने इजराइल के साथ कड़ा समर्थन जताया है, कहते हुए कि इजराइल को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है।
हमास ने खासतौर पर दक्षिण और मध्य इजराइल को निशाना बनाया है और दक्षिणी क्षेत्र में सैन्य कैंप पर हमला किया है। इसके अलावा, हमास ने कई इजराइली सैनिकों को बंधक बना लिया है, जिससे विस्तारित तनाव का माहौल बढ़ गया है। इजराइल में कुछ लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं। इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने बताया है कि यहूदी छुट्टियों के दौरान इजराइल पर गाजा से संयुक्त हमला हो रहा है।