नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान होने के बाद सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस ने भी घोषणा की है कि वह जल्द ही अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा, “जल्द ही कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक होगी, उसमें चर्चा होगी। इसके बाद कांग्रेस अपना घोषणा पत्र या संकल्प पत्र जारी करेगा। सभी गारंटियां घोषणापत्र से ही आएंगी।”
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मोहब्बत की दुकान का नारा दिया था। उन्होंने नारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय की बात कही। उन्होंने कहा कि हम जनता से 2024 के चुनाव में 5 साल का जनादेश मांग रहे हैं। हम लोग 5 साल के लिए 25 गारंटी देंगे। 19 मार्च को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद घोषणापत्र जारी किया जाएगा।”
चुनावी बॉन्ड को लेकर भाजपा पर निशाना
इसके साथ ही, जयराम रमेश ने चुनावी बॉन्ड को लेकर भाजपा पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने एक गंभीर मुद्दे को लेकर तीन दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। चुनावी बॉन्ड को लेकर जो खबरें निकली है और लगातार तीन दिनों से निकल रही है, उसे कुछ साहसी मीडिया ने विश्लेषण करके पेश किया है। बहुत-सी जानकारी सामने आई गई है और जल्द ही बॉन्ड का सीरियल नंबर भी सामने आ जाएगा।”