लखनऊ: घरेलू हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की दिशा में गुवाहाटी स्थित जेटविंग्स एयरवेज ने बताया कि उसे पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में 12 क्षेत्रों में उड़ान सेवा के लिए मंजूरी मिल गई है। भारतीय विमानन क्षेत्र में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत पाकयोंग, गुवाहाटी, कूच बिहार, कुशीनगर, गया, बरेली, कानपुर और आगरा के हवाई अड्डों को जोड़ेगा।
एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि जेटविंग्स एयरवेज इस साल से वाणिज्यिक मार्गों पर आधुनिक डेक टर्बोफैन क्षेत्रीय जेट के साथ अपने फिक्स्ड-विंग विमान संचालित करने वाली पूर्वोत्तर क्षेत्र की पहली एयरलाइन होगी, जो पहले पांच वर्षों में 42 विमानों के अधिग्रहण और संचालन के लिए एक मजबूत व्यवसाय योजना द्वारा समर्थित है।
बरेली समेत आस-पास के जिलों के लिए भी फायदा
बरेली के एयर कनेक्टिविटी से इन प्रमुख शहरों से जुड़ने पर शहर समेत आस-पास के जिलों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। बिजनेस समेत अन्य तमाम क्षेत्रों से जुड़े लोगों को राहत मिल सकेगी। इसके लिए गुवाहाटी स्थित जेटविंग्स एयरवेज के हेड ऑफिस को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत निर्धारित कंप्यूटर एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस संचालित करने की मंजूरी दे दी गई है।