कन्नौज में इंडिया गठबंधन की संयुक्‍त जनसभा, अखिलेश ने कहा- भाजपा की हार पक्‍की; राहुल बोले- PM नहीं बनेंगे मोदी

कन्‍नौज: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शुक्रवार (10 मई) को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी अखिलेश यादव के समर्थन में INDIA गठबंधन की संयुक्त जनसभा आयोजित की गई। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा नेता अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह शामिल होने पहुंचे। सबसे पहले अखिलेश यादव ने इत्र देकर राहुल गांधी का स्वागत किया है।

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये कन्नौज के हमारे लोग इस बार हमें ना केवल जिताने जा रहे हैं, बल्कि देश की बड़ी जीतों में कन्नौज का नाम शामिल करने जा रहे हैं। मैंने अपना पहला चुनाव भी कन्नौज से लड़ा था। कन्नौज को विकास की ऊंचाईयों तक ले जाने का काम किया है, कन्नौज में जितने भी बड़े-बड़े काम दिखाई दे रहे हैं समाजवादी सरकार के किए हैं। जो लोग हाईवे पर चलते हैं उनको पता है कि हाईवे समाजवादियों ने बनवाया है, लेकिन हमने कभी हाइवे को धुलवाया नहीं होगा।

कन्नौज में इंडिया गठबंधन की संयुक्‍त जनसभा

भाजपा की हार होने में चार कदम, चार चरण बाकी हैं

सपा सुप्रीमो ने कहा कि वैसे तो चोरों में झगड़ा तभी होता है जब बंटवारा ठीक से ना हो, मुझे वो दिन भी याद हैं जब बादलों की वजह से रडार से दिखाई नहीं दे रहा था, नाले की गैस से चाय बना रहे थे, ये लोग झूठे हैं। ये लोग हमारे आपके और संविधान के पीछे पड़े हैं। हम अपने कन्नौज के लोगों को भरोसा दिलाते हैं जो विकास की सुगंध रुकी है उसे बढ़ाने का काम करेंगे। अब तो बीजेपी की हार होने में चार कदम, चार चरण बाकी हैं और ये चौथे चरण का चुनाव बिल्कुल बीच का चुनाव है, अभी तक वो बहुत नीचे जा चुके हैं।

कन्नौज में इंडिया गठबंधन की संयुक्‍त जनसभा

वहीं, आप के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, ये लोग संविधान खत्म करना चाहता हैं। अरे जो बाबा साहब का संविधान खत्म करेगा, हम उसकी जमानत जब्त करेंगे। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के लोग इतनी नफरत करते हैं, इतना अपमान करते हैं कि जो 5 साल मुख्यमंत्री रहे उनके घर को गंगाजल से धोया और कन्नौज में जब अखिलेश जी मंदिर गए तो उसे धोया, पिछड़ों से इतनी नफरत इतना अपमान करने का काम करते हो। संजय सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव जी की कन्नौज से बहुत बड़ी जीत होने जा रही है। ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है, भाजपा जीतेगी तो संविधान खत्म हो जाएगा।

कन्नौज में इंडिया गठबंधन की संयुक्‍त जनसभा

राहुल गांधी बोले- नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे हिंदुस्‍तान के प्रधानमंत्री

इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अदाणी-अंबानी पर घेरा, तो अब मोदी जी का मुंह खुल गया। यह लोग स्कूल, अस्पताल, बिजली, सड़क नहीं बना सकते हैं। मोदी जी कहते थे गांव में कब्रिस्तान है, श्मशान भी होना चाहिए। उन्होंने कोरोना काल में गांव-गांव को श्मशान बना दिया। आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा, सतेंद्र जैन को जेल भेजा, मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया। अरे पूरी जिंदगी जेल में रखो, डरने वाले नहीं हैं।

उन्‍होंने कहा कि 250 गाड़ी रोकनी है, 400 रोकनी है जितनी गाड़ियां रोकनी हैं रोको, उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन और समाजवादी पार्टी का तूफान आ रहा है। नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं बनने वाला है, मेरी बात लिख के ले लो, ये मीडिया वाले नहीं बताएंगे। यहां पर मेरे भाई अखिलेश यादव को भारी बहुमत से जिताना है, सबसे ज्यादा वोटों से जिताना है।