काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव: पर्यटन मंत्री ने सांसदों-विधायकों को पत्र लिखकर किया ये अनुरोध

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने प्रदेश के समस्त सांसदों एवं विधायकों को आज पत्र लिखकर काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के संबंध में हरसंभव सहयोग प्रदान किये जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि शताब्दी महोत्सव का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों, युवाओं एवं नयी पीढ़ी को राष्ट्रनायकों के त्याग बलिदान एवं जीवन आदर्शों से परिचित कराना है।

पर्यटन मंत्री ने जनप्रतिनिधि से यह भी अनुरोध किया है कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में एवं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। युवा क्रांतिकारियों ने भारतीय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से प्रेरित होकर देश में स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल फूंका था। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन विश्वस्तरीय घटना थी। क्रांतिकारियों ने धन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 09 अगस्त, 1925 को लखनऊ के काकोरी में अंग्रेजों के खजाने को लूटा था। इसके लिए राम प्रसाद विस्मिल, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, रोशन सिंह तथा अशफाक उल्ला खां को फांसी तथा अन्य क्रांतिकारियों को कारावास एवं काले पानी की सजा सुनाई गई थी।

मंत्री जयवीर सिंह ने लिखा पत्र

जयवीर सिंह ने यह भी अनुरोध किया है कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के अंतर्गत 07 व 08 अगस्त, 2024 को स्वच्छता दिवस, 09 अगस्त को ‘एक पेड़ माँ के नाम’, 09 से 15 अगस्त तक राष्ट्रधुन/बैण्ड वादन तथा 13 से 15 अगस्त, 2024 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता, सहयोग एवं मार्गदर्शन अपेक्षित है। अतः आप अपने जनपद/निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे महान ज्ञात-अल्पज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सहभागी होकर अपना श्रेष्ठतम योगदान देने का कष्ट करें, ताकि देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले क्रांतिकारियों नमन करते हुए सभी कार्यक्रमों को गरिमामयी ढंग से आयोजित किया जा सके। उन्होंने अपने पत्र के साथ इस संबंध में जारी शासनादेश को भी संलग्न किया है।