वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (13 मई) को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो का आगाज कर दिया। पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे।
प्रधानमंत्री मोदी खुले वाहने में सवार होकर रोड शो के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिभावदन स्वीकार किया। पीएम मोदी कल वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने वाराणसी के लंका चौक से अपना रोड शो शुरू किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/5vR3pAOPOg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
लोगों में दिखा उत्साह, विदेशी सैलानी भी नाचते आए नजर
पीएम मोदी के रोड शो के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखा। इस दौरान लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए काफी पहले ही वहां जमा हो गए थे। जैसे-जैसे पीएम मोदी का काफिला आगे बढ़ता गया लोग पीएम मोदी को देखकर नारे लगाते रहे। इस दौरान वहां विदेशी सैलानी भी पीएम मोदी को देखते हुए खूम झूमे।