केजरीवाल का भाजपा पर निशाना, बोले- मोदी जीते तो शाह को बनाएंगे प्रधानमंत्री, योगी से भी छीनेंगे कुर्सी

नई दिल्‍ली: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार (11 मई) को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना की और हनुमानजी के आगे माथा टेका। यहां से निकलकर वह नजदीकी शनि मंदिर और नवग्रह मंदिर भी पहुंचे। फिर केजरीवाल आम आदमी पार्टी के हेडक्वार्टर पहुंचे, जहां उनके स्‍वागत के लिए भव्य तैयारियां की गईं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने एक बेहद खतरनाक मिशन चला रखा है। इस मिशन का नाम है वन नेशन वन लीडर। इसके तहत वह देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं। वह इसे दो स्तर पर चला रहे हैं, जितने विपक्ष के नेता हैं, उन्हें जेल भेजेंगे और जितने बीजेपी के नेता हैं उन सबके निपटा देंगे, उनकी राजनीति खत्म करते जाएंगे। विपक्ष के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, केजरीवाल को जेल भेज दिया। हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया। ममता दीदी के कई मंत्रियों को जेल भेज दिया, स्टालिन के मंत्रियों को जेल भेज दिया।

योगी आदित्‍यनाथ की राजनीति खत्‍म कर देंगे

उन्‍होंने कहा कि केरला के सीएम के पीछे पड़े हैं। अगर ये चुनाव जीत गए तो मुझसे एफिडेविट पर लिखवा लो, थोड़े दिन बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन, पिनराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे। इन्होंने बीजेपी का भी एक नेता नहीं छोड़ा। आडवाणी, मुरली मनोहर, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी। जिस शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश का चुनाव जीतकर इन्हें दिया, उसकी राजनीति खत्म कर दी। वसुंधरा राजे, मनोहर लाल खट्टर, रमन सिंह की राजनीति भी खत्म कर दी। अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। अगर ये चुनाव जीत गए तो मुझसे लिखवा लो, अगले दो महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे। योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म कर उन्हें भी निपटा देंगे। यही ‘तानाशाही’ है। वन नेशन वन लीडर का मतलब है कि देश में एक ही नेता बचेगा।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं 140 करोड़ लोगों से भीख मांगने आया हूं कि इस तानाशाही से मेरे देश को बचा लो। उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्होंने मुझे 21 दिन दिए हैं। एक दिन में 24 घंटे हैं, मैं इस तानाशाही को रोकने के लिए पूरे देश में घूमूंगा। मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए कुर्बान है। उन्‍होंने कहा कि मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। 2014 में मोदीजी ने रूल बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा, सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया, फिर मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया। अब मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री का दावेदार कौन हैं? उन्होंने कहा कि अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अगले दो महीने में ये योगीजी को निपटाएंगे, उसके बाद मोदीजी के सबसे खास अमित शाहजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।