केशव मौर्य का राहुल गांधी पर तंज, बोले-2047 तक प्रधानमंत्री पद खाली नहीं

Keshav Prasad Maurya News:  यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्हें (राहुल गाँधी) यह समझना चाहिए कि कम से कम 2047 तक शीर्ष पद (प्रधानमंत्री) के लिए ‘‘कोई रिक्ति नहीं है.’’ उन्होंने अमेठी और रायबरेली के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने में देरी के लिए भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी इतनी डरी हुई है कि वह उन सीट के लिए उम्मीदवारों का नाम नहीं दे पा रही है जिन्हें वह हमेशा अपनी ‘पुश्तैनी सीट’ मानती थी. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि कांग्रेस को ‘गांधी परिवार’ पर भी विश्वास नहीं है.

राहुल गांधी पर साधा निशाना

मौर्य ने कहा कि लोग कांग्रेस को जनादेश देने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि उन्होंने देखा है कि इस सबसे पुरानी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार से देश को तबाह कर दिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी की प्रधानमंत्री बनने की बेताबी उनकी ओर से बार-बार जातीय मुद्दा उठाने से स्पष्ट है लेकिन उन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) या अनुसूचित जनजाति (एसटी) की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘वह प्रधानमंत्री की कुर्सी पाने के लिए बेताब हैं लेकिन वह जो कुछ भी करते हैं, उसमें सफल नहीं होने वाले हैं. उनके सभी मुद्दे खोखले हैं और उनका ओबीसी मुद्दा पहले ही ‘पंक्चर’ हो चुका है.’’