लखनऊ में एलडीए की कार्रवाई, आठ रो-हाउस भवनों व दो व्यावसायिक निर्माणों को किया सील

लखनऊ: राजधानी में अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का अभियान जारी है। इंदिरा नगर, चिनहट, पीजीआई, आशियाना व सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में कार्यवाही की गई। इस दौरान स्वीकृत मानचित्र के बिना अवैध रूप से निर्मित किए जा रहे वेयर हाउस, 8 रो-हाउस भवनों व 2 व्यवसायिक निर्माणों को सील किया गया।

जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि पूजा यादव पत्नी राजेश यादव व अन्य द्वारा आशियाना के रुचि खंड-प्रथम में भूखंड संख्या-4/326 पर लगभग 2100 वर्ग फीट क्षेत्रफल में अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह विनय श्रीवास्तव व अन्य द्वारा पीजीआई थानाक्षेत्र के एल्डिको उद्यान-द्वितीय के पास रायबरेली रोड पर लगभग 3500 वर्ग फीट क्षेत्रफल के भूखंड पर शापिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। इसके अलावा सौरभ चौरसिया, आलोक सिंह व अन्य द्वारा अर्जुनगंज के सरसवां में साईंदाता रोड पर भूमि खसरा संख्या-851 पर लगभग 5000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में अवैध रूप से 5 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था।

नक्शा पास कराए बिना हुआ था निर्माण

सोमवार को सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता विपिन बिहारी राय, ऋतुपाल व एसके सिंह द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से निर्माणाधीन भवनों व कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया गया।

इंदिरा नगर में रो-हाउस भवन सील

प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि संजय अग्रवाल व अन्य द्वारा चिनहट के तिवारीगंज में इमली बाबा बांध रोड पर गोयल प्लाई फैक्ट्री के पास लगभग 7000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में अवैध तरीके से टीन शेड डालकर गोदाम/वेयर हाउस का निर्माण करवाया जा रहा था। इसके अलावा रमेश कुमार व अन्य द्वारा इंदिरा नगर के तकरोही में गोमती विहार कालोनी में लगभग 4000 वर्ग फीट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर 3 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था।

प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे इन निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश दिए गए थे। इसके तहत सहायक अभियंता प्रवीण कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा पुलिस बल के सहयोग से दोनों स्थल पर चल रहे निर्माण कार्यों को सील कर दिया।