Lok Sabha Election 2024: PM मोदी की आगरा में 25 अप्रैल को चुनावी जनसभा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों के नेता बड़ी-बड़ी रैलियां कर रहे हैं और चुनावी जनसभाओं में बड़े-बड़े दावे भी किया जा रहे है. लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही जनसभाओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. एक और भाजपा का एनडीए गठबंधन है तो दूसरी ओर विपक्ष का INDIA गठबंधन है. सभी मैदान में चुनावी ऐलान कर रहे हैं. आगरा में भी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने जा रही है जिसको लेकर आज सभा स्थल पर भाजपा पदाधिकारी और प्रत्याशियों द्वारा भूमि पूजन किया गया.

आगरा लोकसभा सीट और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट प्रत्याशी को जीताने के लिए पीएम लोगों से वोट की अपील भी करेंगे . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली को देखते हुए भाजपा पदाधिकारी और आगरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल , फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सांसद राजकुमार चाहर ने आज कोठी मीना बाजार मैदान पर पहुंचकर विधिवत हवन पूजन कर भूमि पूजन किया. इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

सभा स्थल का किया गया भूमिपूजन

आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा होने जा रही है. जिसको लेकर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की ओर से तैयारी शुरू कर दिए है. आज कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया गया. इस दौरान आगरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने कहा कि आगरा में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की रैली ऐतिहासिक होगी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे.

एसपी सिंह बघेल ने कहा कि लोगों को संसाधन दिए जाएं या ना दिए जाएं लोग अपने संसाधनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सुनने के लिए पहुंचेंगे. यह लोगों की नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास और दीवानगी है. पिछले 10 साल के कार्यकाल को लेकर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद कर रहे हैं और उनकी सराहना कर रहे है. 25 अप्रैल को आगरा में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा लोकसभा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए जनसभा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को भव्य और विराट रूप देने की कोशिश की जा रही है. जिसको लेकर भाजपा पदाधिकारी जनता के बीच में जाकर संपर्क करेंगे.