लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में शुक्रवार (26 अप्रैल) को प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे। इसी क्रम में मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज बूथ संख्या-350 मास्टर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, शास्त्री नगर, मेरठ में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव-2024 के लिए परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। खरखौदा क्षेत्र का 11:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत 31% रहा है।
यूपी में सुबह 11 बजे तक 24.31 फीसदी मतदान
अलीगढ़- 24.42 प्रतिशत वोटिंग
अमरोहा- 28.45 प्रतिशत मतदान
बागपत- 22.74 प्रतिशत मतदान
बुलंदशहर- 23.43 फीसदी वोटिंग
गौतमबुद्धनगर- 24.26 प्रतिशत मतदान
गाजियाबाद- 23.19 फीसदी मतदान
मथुरा- 23.07 फीसदी मतदान
मेरठ- 25.67 फीसदी मतदान
हापुड़- 27.19 प्रतिशत मतदान
अलीगढ़ में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
अलीगढ़ में जवां के ग्राम सीयेपुर और सूरजपुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। सुबह 9:45 तक ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया। थाना खैर अंतर्गत गांव गढ़ी मथना से चुनाव बहिष्कार की खबर आई है। पिछले दो साल में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत होने के बाद भी उस लाइन को न हटाए जाने से लोग नाराज हैं। ग्रामीणों को मनाने में अधिकारी जुटे हैं। एसडीएम और एसडीओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद पहला वोट 10:05 पर डाला गया।