Lok Sabha Elections 2024: 2024 लोकसभा चुनाव की आपा-धापी के बीच राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। खबरों की मानें तो बीजेपी और आरएलडी में सीटों को लेकर समझौता हो गया है।
जेपी नड़ड़ा ने एक्स पर लिखी ये बात
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़ड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात हुई। मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के फैसले का दिल से स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।
आज माननीय गृहमंत्री श्री @amitshah जी की उपस्थिति में @RLDparty के अध्यक्ष @jayantrld जी से मुलाक़ात हुई। मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूँ। आदरणीय @narendramodi जी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप… pic.twitter.com/3cJtQ9sS03
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 2, 2024
वहीं जयंत चौधरी ने एक्स अकाउटं पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है! अमित शाह और जेपी नड्डा से भेंट कर एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया। विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए एनडीए तैयार है।”
प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में और आपके कलेक्टिव प्रयासों से राष्ट्र गति से आगे बढ़ रहा है!
हमारे गठजोड़ परिवार के सभी सम्मानित कार्यकर्ता देश के हित में लिए गए पवित्र संकल्पों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे! https://t.co/WsmOwa3wdP
— Jayant Singh (@jayantrld) March 2, 2024