Lok Sabha Elections 2024: अजय राय के आजमगढ़ पर की गई टिप्पणी पर भड़के अखिलेश ने दिलाई रायबरेली की याद

कांग्रेस नेताओं को सोच समझकर बोलने की दी नसीहत

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है। कांग्रेस को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का गुस्सा शांत होता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आजमगढ़ का जिक्र कर अखिलेश यादव की कमजोर नस दबाई, तो सपा नेता बुरी तरह तिलमिला उठे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कांग्रेस नेताओं को सोच समझकर टिप्पणी करने की चेतावनी दे डाली है। सपा अध्यक्ष ने साफ कहा कि ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A) से पहले पीडीए बन गया था और पीडीए ही एनडीए को हराएगा।

अखिलेश यादव ने अजय राय के आजमगढ़ को लेकर दिए बयान पर कहा कि, “जहां तक एक कांग्रेस नेता के बयान का सवाल है, तो आजमगढ़ का नाता समाजवादियों से बहुत गहरा है। अगर कोई आजमगढ़ पर टिप्पणी करेगा तो वो लोग भी अपने बारे में सुनने के लिए तैयार रहें या फिर सोच समझकर बोले। अगर आप अपने बड़े नेताओं से पूछ कर बोल रहे हैं तो अलग बात है, लेकिन अगर आप आजमगढ़ पर बोलेंगे तो हो सकता है कि जो इमोशन आजमगढ़ से समाजवादियों का है वहीं इमोशन कांग्रेस का रायबरेली और अमेठी से भी हो। बता दें कि अजय राय ने आजमगढ़ में सपा की हार को लेकर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर अखिलेश इतने मजबूत हैं, तो वो आजमगढ़ में कैसे हार गए।