लोकसभा चुनाव 2024: पल्लवी पटेल ने वाराणसी से किया उम्मीदवार का ऐलान, जानें पीएम मोदी के सामने किसे उतारा?

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ मिलकर पीडीएम मोर्चा बनाने वाली अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में भी अपना उम्‍मीदवार उतार दिया है। उन्‍होंने इस सीट से गगन प्रकाश यादव को टिकट दिया है।

गगन प्रकाश यादव अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के करीबी नेताओं में आते हैं, जो अब पीडीएम मोर्चा की ओर से वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोंकते हुए दिखाई देंगे। गगन प्रकाश अपना दल (क) में प्रदेश महासचिव के पद पर हैं और वाराणसी के लोहता क्षेत्र के निवासी हैं। वहीं, दूसरी तरफ़ सपा-कांग्रेस गठबंधन में ये सीट कांग्रेस पार्टी के पास है। इस सीट से कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को टिकट दिया है।

पल्लवी पटेल ने बनाया पीडीएम मोर्चा

समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद पल्लवी पटेल ने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन कर पीडीएम यानी पिछड़ा, दलित और मुस्लिम मोर्चा बनाया है। पल्लवी पल्ले के पीडीएम मोर्चा को सपा के पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने पूर्वांचल की कई सीटों पर पीडीएम गठबंधन से प्रत्याशी भी उतारे हैं। सपा से अलग होने के बाद से ही वो लगातार अखिलेश यादव पर तीखे हमले कर रही है।