सीएम योगी के बयान पर शिवपाल यादव का पलटवार, बोले- संतों के कपड़े पहनते हैं, लेकिन…

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘चूरन’ वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल ​यादव ने पटलवार किया। मीडिया वालों से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री कपड़े तो संतो के पहनते हैं, लेकिन उन्हें संतों जैसा ज्ञान नहीं है। ​शिवपाल ने कहा कि एक योगी की भाषा गलत नहीं होनी चाहिए। उन्हें यह भी नहीं मालूम कि सत्यनारायण भगवान की कथा में चूरन नहीं प्रसाद वितरित होता है। इस चूरन खाने वाले ने कई लोगों का हाजमा दुरुस्त किया है।

सपा के वरिष्‍ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी को मालूम ही नहीं कि बेचारे हम नहीं, वह हैं जो अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं। उनकी जसवंतनगर की सभा में 85 फीसदी लोग बाहरी थे, स्थानीय जनता नहीं थी। वह जितना नेताजी के परिवार के खिलाफ बोलेंगे, हमारी जीत का मार्जिन उतना ही बढ़ेगा।

सीएम योगी का बयान

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जसवंतनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव को ‘बिचारा’ कह दिया था। उन्‍होंने कहा कि मुझे असहाय शिवपाल यादव पर दया आती है। समाजवादी पार्टी में उनकी भूमिका उस व्यक्ति की तरह है, जो सत्यनारायण की कथा सुनता है और फिर वहां वितरित चूरन खाता है। उन्होंने कहा कि शिवपाल कभी दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के ‘सिपहसालार’ हुआ करते थे, लेकिन सपा में उनका कद अब कम हो गया है। आज उनकी हालत ऐसी है कि उन्हें बैठने के लिए सोफा तक नहीं मिलता और आर्मरेस्ट पर बैठना पड़ता है।