नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में शुक्रवार (26 अप्रैल) को 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए मतदान कर रहे हैं। जिन 88 सीटों पर इस चरण में मतदान हो रहा है, उनमें आधी से अधिक सीटें यानी 52 भाजपा के पास हैं, वहीं कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं।
सुबह 9 बजे तक किन राज्यों में कितना हुआ मतदान
असम- 9.15%
बिहार- 9.65%
छत्तीसगढ़- 15.42%
जम्मू् कश्मीर- 10.39%
कर्नाटक- 9.21%
केरल- 11.9%
मध्य प्रदेश- 13.82%
महाराष्ट्र- 7.45%
मणिपुर- 14.8%
राजस्थान- 11.77%
त्रिपुरा- 16.65%
उत्तर प्रदेश- 11.67%
पश्चिम बंगाल- 15.68%
दूसरे फेज की वोटिंग के बीच बंगाल में झड़प
लोकसभा चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल में झड़प का मामला सामने आया है। बलूरघाट के एक मतदान केंद्र पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के सामने गो बैक के नारे लगाए गए हैं। यहां टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने सुकांत मजूमदार का विरोध किया है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी के प्रत्याशी ने यहां तनाव पैदा करने की कोशिश की है, जबकि सुकांत मजूमदार का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके पोलिंग बूथ एजेंट को पीटा है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि टीएमसी के कार्यकर्ता उनके खिलाफ मतदान केंद्र के 100 मीटर अंदर इकट्ठे हो गए थे।
राजस्थान की 25 सीटों पर कमल खिलेंगे
राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने मतदान किया। मतदान से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि ‘राजस्थान वीरों की धरती है… इस धरती ने कभी मुगल आक्रांताओं को स्वीकार नहीं किया… इस धरती पर कांग्रेस के शासन में कहीं न कहीं तुष्टीकरण की राजनीति पनप रही है… राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ 25 के 25 कमल खिलेंगे।’
प्रधानमंत्री मोदी ने की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से की मतदान की अपील। पीएम ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा, ‘लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!’
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर मतदान करें…मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं, वे अच्छी नीतियां, प्रगति और विकास चाहते हैं और इसी के लिए वे बाहर आ रहे हैं। वे पीएम मोदी को अपना कार्यकाल जारी रखते देखना चाहते हैं।’
राहुल गांधी ने की वोट की अपील
राहुल गांधी ने लोगों से वोट करने की अपील की। सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि ‘देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार चंद अरबपतियों की होगी या 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले औऱ संविधान का सिपाही बनकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें।’