लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी में सुबह नौ बजे तक 11.67% वोटिंग, तीन पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में शुक्रवार (26 अप्रैल) को उत्‍तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे। इन जिलो में कुल 91 उम्मीदवार मैदान हैं, जिनमें से 10 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इन सभी सीटों पर 1 करोड़ 67 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सात और एक सीट बसपा-सपा-रालोद गठबंधन ने जीती थी। इस बीच 9 बजे तक हुई वोटिंग का आंकड़ा सामने आया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक उत्तर प्रदेश में 11.67 फीसदी मतदान हो चुका है। अलीगढ़ में 12.20 फीसदी, बागपत में 11.00 फीसदी, बुलंदशहर में 11.99 फीसदी, मेरठ में 12.28 फीसदी, अमरोहा में सबसे अधि‍क 14.32 फीसदी, जबकि मथुरा में सबसे कम 10.09 फीसदी वोटिंग हुई।

तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया वोट

बागपत में जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सिसाना में बूथ संख्या 275 पर मतदान किया। उधर, मेरठ में सरोजनी अग्रवाल ने परिवार सहित वोट डाला। अलीगढ़ के एक परिवार ने डीएस कालेज पर वोट डाला। यह तीन पीढ़ियां हैं जिन्होंने एक साथ वोट किया।

वहीं, अमरोहा से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली ने कहा कि रुझान साफ है कि लोग सरकार बदलने के लिए वोट कर रहे हैं। चुनाव के इस दूसरे चरण में हमें पूरा भरोसा है कि यहां की जनता बेरोजगारी और महंगाई से जनता परेशान है। इसके अलावा मथुरा से बीजेपी कैंडिडेट हेमा मालिनी ने कहा कि उनकी जीत का अंतर 5 से लेकर 7 लाख के बीच होगा। उनके पक्ष में तीन फेक्टर काम करेंगे। पहला तो उनका काम, दूसरा पीएम मोदी का काम और तीसरा सीएम योगी आदित्यनाथ का काम। इसके अलावा उन्होंने आरएलडी फैक्टर पर भी जोर दिया। हेमा ने कहा कि उन्होंने मथुरा में बहुत काम किया है।