लोकसभा चुनाव: लखनऊ में 16 मई को साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करेंगे अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। अब वह 16 मई को उत्‍तर प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वह समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार (16 मई) को अरविंद केजरीवाल लखनऊ पहुंचेंगे। यहां वह अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बता दें कि इस समय अखिलेश इंडिया गठबंधन के घटकों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जिसमें आज उन्‍होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ साझा प्रेस वार्ता की। इसके बाद 16 मई को अरविंद केजरीवाल और 17 मई को राहुल गांधी के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

लखनऊ में 17 मई को अखिलेश यादव का रोड शो

आप की ओर से मिली सूचना के अनुसार अरविंद केजरीवाल की अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह भी साथ में नजर आएंगे। वहीं, सपा के तरफ से भी ये कहा गया कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव 17 मई को लखनऊ में रोड शो करेंगे। इसमें राहुल गांधी उनके साथ नजर आ सकते हैं। रोड शो को सफल बनाने और चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।