रामलला के दरबार में नतमस्‍तक हुए LSG के कोच व खिलाड़ी, दर्शन कर लिया आशीर्वाद  

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के शुरू होने से एक दिन पहले लखनऊ सुपरजाएंटस के धुरंधर खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ से जुड़े लोग अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।

गुरुवार (21 मार्च) को कोच जस्टिन लैंगर व जोंटी रोड्स के नेतृत्व में आयोजित इस आध्यात्मिक यात्रा में टीम के सहायक कोच एस श्रीराम, खिलाड़ी यश ठाकुर, प्रेरक मांकड़, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, दीपक हूडा शामिल रहे। साथ ही दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी केशव महाराज भी साथ थे, जो भगवान राम के अनन्य भक्त हैं। उनकी उपस्थिति ने टीम की यात्रा में सांस्कृतिक विविधता और आध्यात्मिक महत्व का स्पर्श जोड़ा।

रामलला के दरबार में नतमस्‍तक हुए LSG के कोच व खिलाड़ी

 

इस यात्रा के दौरान खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को अयोध्या के पवित्र स्थलों पर दर्शन, श्रद्धासुमन अर्पित करने और ऐतिहासिक शहर की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत व परंपराओं को देखने का मौका मिला।

रामलला के दरबार में नतमस्‍तक हुए LSG के कोच व खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज केशव महाराज ने कहा कि राम मंदिर में प्रवेश करते समय अपार ऊर्जा का अनुभव हुआ। मैं बहुत भाग्यशाली हूं। भगवान राम का प्रबल भक्त होने के नाते उनके जन्म स्थान पर जाना और उनका आशीर्वाद लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। केशव महाराज ने कहा कि उनकी प्रभु श्रीराम में आस्था है। उन्होंने राम मंदिर बनने पर खुशी जाहिर की थी।

रामलला के दरबार में नतमस्‍तक हुए LSG के कोच व खिलाड़ी

टीम के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने कहा कि टीम के साथियों के साथ अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन के लिए जाना मेरे लिए एक जादुई अनुभव रहा।

रामलला के दरबार में नतमस्‍तक हुए LSG के कोच व खिलाड़ी

जोंटी रोड्स लखनऊ टीम के कोच हैं।

रामलला के दरबार में नतमस्‍तक हुए LSG के कोच व खिलाड़ी

रामलला के दरबार में आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लेंगर। वह लखनऊ टीम के कोच हैं।