मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के संबंध में बैठक सम्पन्न

सरकारी भूमि व तालाबों पर अवैध कब्जा मिलने पर संबंधित अधिकारी कराएं कब्जा मुक्त

लखनऊ: मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में तालाबों के संरक्षण एवं सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमियो पर अवैध कब्जा मिलने पर तत्काल ध्वस्तीकरण कराते हुए कब्जा मुक्त कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण व अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि संबंधित विवादों को सूचीबद्ध करते हुए उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक जल स्रोत तालाब, जलाशय को चिन्हित करते हुए इनको पुनः पुनर्जीवित किया जाये। अपर नगर आयुक्त द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि नगर निगम क्षेत्र के 145 तालाबो का सर्वे कराकर अपने स्वामित्व में ले लिया गया है तालाबो के जीर्णोद्धार हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शुभि सिंह ने बताया कि जनपद के नगर निगम क्षेत्र के लगभग 26223 वर्गमीटर सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराया जा चुका है।