पायनियर मांटेसरी स्कूल की शाखाओं में मनायी गई गांधी और शास्त्री जयंती

महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित की गई

लखनऊ: पायनियर मांटेसरी स्कूलों की सभी शाखाओं में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती बहुत हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। इस अवसर पर एल्डिको शाखा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के महान सपूत भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक एवं उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रबंधक इंजीनियर ब्रजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह, समस्त शिक्षक गण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

सर्वप्रथम बापू एवं शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया तथा समस्त उपस्थित जनों ने देश के इन महान सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात गायन शिक्षकों द्वारा सत्य एवं अहिंसा के पुजारी बापू के प्रिय भजनों का गायन किया गया, जो इस बात का परिचायक था कि देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने वाले महात्मा गांधी के प्रति आज भी जनमानस में अतिशय कृतज्ञता का भाव है। गीतों के माध्यम से जय जवान, जय किसान का महत्वपूर्ण नारा देने वाले शास्त्री के महान कार्यों तथा देश की सुरक्षा प्रगति के प्रति उनकी कटिबद्धता का बखान किया गया।

विद्यार्थियों ने गांधी एवं शास्त्री के महान व्यक्तित्व के बारे में अपने विचार भाषण के माध्यम से अभिव्यक्त किये। महात्मा गांधी को स्वच्छता अभियान द्वारा स्वच्छांजलि अर्पित की गई। संपूर्ण देश में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा “मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर के अंदर तथा एल्डेको कॉलोनी में साफ सफाई की। इस कार्य में प्रधानाचार्य समस्त शिक्षकगणों तथा कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिबद्धता की। ज्ञातव्य है कि 1 अक्टूबर से विद्यालय द्वारा यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। समारोह में प्रबंधक इंजी ब्रजेंद्र सिंह तथा प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह ने सभी को गांधी एवं शास्त्री के आदर्शों एवं सिद्धांतों का अनुसरण करने को प्रेरित किया, क्योंकि इन महापुरुषों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर हम देश को गौरवशाली राष्ट्र बना सकते हैं।

-आरएल पाण्डेय की रिपोर्ट