अमेठी: प्रयागराज में आगामी 2025 में लगने वाले महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने के लिए सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महराज द्वारा 5 करोड़ 51 लाख से अधिक रुद्राक्ष मणियों से द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना की जाएगी. इसके साथ राष्ट्र रक्षा और आतंकवाद के विनाश के लिए 11 हजार त्रिशूलों की स्थापना भी होगी. बता दें कि हिंदू राष्ट्र की संकल्पना के साथ विगत कई वर्षों से मौनी महाराज अनुष्ठान, पूजा-पाठ और कार्यक्रम कर रहे हैं.
बाबूगंज स्थित सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि यह अनुष्ठान भारत को विकसित बनाने और हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को लेकर किया जा रहा है. विगत कई वर्षों से मन में संकल्पना थी. संपूर्ण विश्व में कहीं भी रुद्राक्ष ज्योतिर्लिंगों की मणियां नहीं हैं. 5 करोड़ रुद्राक्ष यहां एकत्र किए गए हैं. द्वार के लिए दो करोड़ रुद्राक्ष की मणियां लगेंगी. इस अनुष्ठान में कुल साढे सात करोड़ रुद्राक्ष की मणिया लगेंगी, जहां बाबा स्थापित होंगे. आगे कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए कई महीने से बस्तियों में जा-जाकर एक-एक रुपए के लिए भिक्षा यात्रा की. सबके सामने यह जो कई करोड़ रुद्राक्ष दिखाई पड़ रहे हैं, इन्हें हिंदू समाज से प्राप्त किया.
कहा कि, इनको लेकर प्रयागराज जाना है. उसी के लिए सारे विग्रह, सारे कलश तैयार हैं. जो राष्ट्र रक्षा, आतंकवाद विनाश, देश की अर्थव्यवस्था के लिए हिंदू सुरक्षा, हिंदू राष्ट्र, काशी-मथुरा मंदिर निर्माण के लिए हैं. सारी संकल्पना को लेकर लगातार संत महात्मा सब प्रयास कर रहे हैं. पूरा देश इसमें लगा हुआ है. उसी का प्रतिफल है कि हम सब महाकुंभ जाने के लिए तैयार हैं. मौनी महाराज ने कहा कि साढे पांच सौ घंटे एक शिवलिंग बनाने के लिए लगेंगे. हजारों लोगों का योगदान होगा, लाखों रुपए इसके विग्रह को सजाने में खर्च होंगे.
कहा कि इससे बढ़िया और क्या हो सकता है, जब देश का संचालन करने वाला एक राष्ट्र सपूत हो और प्रदेश का संचालन करने वाला एक संत हो. मेरा पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित है, धर्म को समर्पित है, भारतीय संस्कृति को समर्पित है. अंतिम इच्छा है कि हिंदू राष्ट्र हो जाए, मैं रहूं चाहे ना रहूं.