लखनऊ: कई राज्यों में यह त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार मकर संक्रांति का पर्व अयोध्या में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। अयोध्या से देश में मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की पुरानी परंपरा रही है। पूरी अयोध्या राममय दिखाई दे रही है। क्योंकि भगवान श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार हो गया हो गया है 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मोदी आने वाले हैं। रामनगरी अयोध्या में पीएम मोदी की खुमारी इस कदर छाई है कि बच्चे भी पतंग की दुकानों पर पहुंचकर पीएम मोदी वाली पतंग की मांग कर रहे हैं। बाजार में पीएम मोदी की पतंगें खूब बिक रही हैं। युवाओं में उत्साह दिखाई पड़ा है।