प्रयागराज: प्रयागराज प्रेस क्लब की शनिवार को कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई। सर्वसम्मत से न्यूज़ नेशन के ब्यूरो चीफ मानवेंद्र प्रताप सिंह को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। सहारा समय के ब्यूरो चीफ शिवेंद्र विक्रम प्रयागराज प्रेस क्लब के सचिव निर्वाचित हुए है। एपीएन न्यूज़ के ब्यूरो चीफ आलोक सिंह को संयोजक बनाया गया है। इंडिया न्यूज़ के ब्यूरोचीफ अमित श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, भारत एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ़ अभिषेक पांडेय को संयुक्त सचिव, आज तक के संवाददाता आनंद राज को प्रचार सचिव, नवभारत टाइम्स के संवाददाता शिवपूजन सिंह को आय व्यय निरीक्षक, पत्रकार वीरेंद्र राज को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।