मंत्री को जिंदा जलाने का ऐलान करने वाले सपा नेता पर मामला दर्ज

प्रदर्शन के दौरान मुकेश सिद्धार्थ ने भीड़ को भड़काने का किया प्रयास

मेरठ: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और मेरठ दक्षिण से विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने की धमकी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। समाजवादी पार्टी के नेता और सपा सरकार में मंत्री रहे मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकेश सिद्धार्थ ने मेरठ कलेक्ट्रेट में दलित समाज के प्रदर्शन के दौरान भीड़ को उकसाते हुए राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने का ऐलान किया था। मुकेश सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि मंत्री को आग में जलाने के बाद उसका घर भी जलाया जाएगा।

मेरठ कलेक्ट्रेट में शनिवार करीब 1 बजे हजारों की तादाद में दलित समाज के लोग धरना प्रदर्शन करने पहुंचे थे। उनके हाथों में तख्तियां थी और वह सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि यूपी सरकार के राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर और विधान परिषद के सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करें और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। दलित समाज का यह धरना प्रदर्शन समाजवादी पार्टी के नेता और हस्तिनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा के नेतृत्व में चल रहा था।