Meerut: साबुन फैक्‍ट्री में विस्फोट से चार लोगों की मौत, सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान

हादसे में छह हुए घायल, तीन मकान धराशायी; राहत-बचाव कार्य में जुटी NDRF

मेरठ: मेरठ के लोहिया नगर स्थित एक मकान में मंगलवार (17 अक्‍टूबर) को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान में संचालित फैक्‍ट्री में हुए जोरदार विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। धमाका इतना तेज था कि जिस मकान में फैक्‍ट्री चल रही थी, उसके साथ ही आसपास के दो-तीन मकान और ढह गए।

आज सुबह हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, जिलाधिकारी व मजिस्ट्रेट सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। डीएम दीपक मीणा के अनुसार, पटाखा फैक्‍ट्री जैसी बात सामने नहीं आई है। मौके से काफी मात्रा में साबुन बिखरा मिला है, जांच कराई जा रही है।

धमाके से आस-पास के मकान भी हिले

जिलाधिकारी ने बताया कि मकान में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं, धमाका इतना जबरदस्त था कि 33 केवी की लाइन के खंभे भी टूट गए। सड़क पर जा रहे कई लोग घायल हो गए। आस-पास के मकान भी धमाके से हिल गए।

पुलिस के अनुसार, नौचंदी थाना क्षेत्र निवासी संजय गुप्ता का लोहिया नगर में दो मंजिला मकान है। बताया जाता है कि संजय गुप्ता ने मकान का ग्राउंड फ्लोर आलोक रस्तोगी को किराये पर दिया हुआ था, जिसमें वह साबुन फैक्‍ट्री चला रहा था। कुछ दिन पहले ही मकान का फर्स्ट फ्लोर जागृति विहार के रहने वाले गौरव भाटिया ने प्लास्टिक पार्ट की फैक्‍ट्री लगाने के लिए किराये पर लिया था।

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

क्षेत्रवासियों के अनुसार, सुबह करीब सात बजे तेज धमाके के साथ यह बिल्डिंग धराशायी हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास की कई बिल्डिंगों में दरारें आ गईं। वहीं, पास की एक दूसरी बिल्डिंग की पहली मंजिल की छत भी गिर गई। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी दीपक मीणा व सिटी मजिस्ट्रेट सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हादसे में फंसे लोगों के लिए राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ को भी मौक पर बुलाया गया है। बताया गया कि पुलिस की टीम राहत-बचाव कार्य में लगी थी कि इस दौरान भी एक के बाद एक दो धमाके हुए, जिसमें JCB चालक घायल हो गया। टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी है। डीएम मीणा का कहना है कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। ये सभी फैक्‍ट्री में काम करने वाले मजदूर हो सकते हैं। पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ऊर्जा राज्‍य मंत्री ने दिया जांच के बाद कार्रवाई का आश्‍वासन

पुलिस प्रशासन का मानना है कि धमाका कंप्रेशर फटने, केमिकल रिएक्शन होने या फिर किसी गैस सिलेंडर फटने के कारण हुआ है, जांच कराई जा रही है। ATS भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। हादसे की सूचना पर आईजी नचिकेता झा भी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने चल रही फैक्‍ट्री की जांच कराने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गाजियाबाद से NDRF की टीम डॉग स्क्वायड के साथ अब रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची है।

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर संज्ञान लेते हुए घटना की जांच कर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। वहीं, ATS की टीम की प्रथमदृष्टया जांच में मौके से विस्फोटक सामग्री मिलने की पुष्टि हुई है। ATS ने मौके से मिली सामग्री को बच्चों की बंदूक में लगने वाली मिसाइल माना है।