नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में ईडी एक बार फिर से ऐक्शन में है। टीएमसी नेता और ममता सरकार में मंत्री सुजीत बोस और विधायक तापस रॉय के ठिकानों पर ई़डी ने छापेमारी की है। छापेमारी अभी जारी है। ईडी ने टीएमसी नेताओं से नौकरी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को छापेमारी की। इसे कुछ दिन पहले ही राशन घोटाले मामले में टीएमसी नेता के घर पूछने गई ईडी की टीम पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया था। हमले में कई अधिकारियों को गंभीर चोटे आईं थी।
संदेशखाली की घटना के बाद अब ईडी सतर्क है इसलिए इस बार बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ ईडी के अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे। इस दौरान वहां कोलकाता पुलिस भी पहुंची है। ईडी पर हमले के ठीक एक हफ्ते के बाद छापेमारी हो रही है।