इजराइल और हमास की जंग में 600 से ज्यादा मौतें, 100 से अधिक बनाए गए बंधक

अमेरिका ने कहा- हमारे नागरिक गायब, भारतीय स्टूडेंट को रेस्क्यू करेगी सरकार

तेल अवीव: इजराइल और हमास के बीच जंग में अब तक 600 से अधिक इजराइलियों की मौत हुई है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हमारे भी कई लोग गायब हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइल में कई अमेरिकी भी मारे गए हैं।

वहीं, इजराइल की ओर से गाजा में एयर स्ट्राइक जारी है, जिसमें अब तक 370 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इनमें एक गर्भवती महिला और 20 बच्चे भी शामिल हैं। इजराइल ने बताया कि रविवार को जंग में उनके 30 सैनिकों की जान चली गई, जबकि उन्होंने हमास के 400 लड़ाके मारे गिराए। कई को लड़ाकों को पकड़ा भी गया है।​​​​​​ उधर, भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार इजराइल में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने का पूरा प्रयास कर रही है।

जंग में हिजबुल्‍लाह की भी एंट्री

दरअसल, हमास ने इजराइल में मौजूद दूसरे देशों के नागरिकों को भी कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। वहां थाईलैंड के दो नागरिकों की मौत हो गई है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बताया है कि उनके 11 नागरिकों हमास के कब्जे में है। वहीं, जंग में हिजबुल्लाह की भी एंट्री हुई है। लेबनान बॉर्डर से हिजबुल्लाह ने इजराइल की गोलीबारी की है और बम दागे हैं। इजराइली डिफेंस फोर्स ने बताया है कि हमास ने महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 100 इजराइली लोगों को बंधक बना लिया है। हालांकि, इससे पहले बंधकों की संख्या 200 से अधिक बताई गई थी। इन्हें गाजा की ओर ले जाया गया है।