श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मां चंद्रिका देवी मंदिर के पास बनेगी मल्टीलेबल पार्किंग

लखनऊ: राजधानी के बख्शी तालाब स्थित मां चन्द्रिका देवी मंदिर के पास श्रद्धालु एवं आगन्तुकों को सुविधा के लिए पर्यटन विभाग द्वारा आठ करोड़ रुपये की धनराशि से मल्टीलेबल पार्किंग बनाने की योजना है। इसके अलावा इस धनराशि से पर्यटक सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा। चंद्रिका देवी प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर है, जो धार्मिक स्थलों में प्रमुख स्थान रखता है। विभिन्न अवसरों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन एवं पूजन करने के लिए आते हैं।

यह जानकारी सोमवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बख्शी का तालाब विकासखंड में कठवारा गांव स्थित मां चंद्रिका देवी का अत्यंत प्राचीन और भव्य मंदिर है। प्रदेश में इस शक्तिपीठ का अपना अलग महत्व है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। अमावस्या पर बड़ा मेला लगता है। इसमें स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। बड़ी संख्या में ऐसे भी श्रद्धालु आते हैं जो यहां पूजा-अर्चना करने के बाद बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा आदि जगह भ्रमण करते हैं।

इमारतों और मंदिरों का होगा सौन्‍दर्यीकरण

पर्यटन मंत्री ने बताया कि यहां बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत मल्टीलेवल पार्किंग की आवश्यकता महसूस की जा रही है। प्रस्ताव के मुताबिक मल्टीलेवल पार्किंग के अलावा यहां यात्री सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि उत्तर प्रदेश को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए पर्यटन स्थलों का विकास कराया जा रहा है। यहां की आवश्यकताओं को देखते हुए मौजूदा सुविधाओं में और वृद्धि की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राजधानी के कई अन्य धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के इमारतों एवं मंदिरों आदि का सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा।