लखनऊ में साफ सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने बनाया यह प्लान

लखनऊ: महापौर सुषमा खर्कवाल के आदेशानुसार और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में लखनऊ को प्रथम स्थान पर लाने की कवायद शुरू हो गयी है। जिसके तहत हाल ही में साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के उद्दश्य से चेन्नई एमएसडब्ल्यू प्राइवेट लिमिटेड फर्म का चयन किया गया था और जिसके द्वारा कार्य की शुरुआत ज़ोन 04 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महापौर की उपस्थिति में कई जाएगी।

ज़ोन 04 के चिन्हित वार्डों के लिए रक्षा मंत्री और महापौर द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, रोड स्वीपिंग, ट्रांपोटेशन, यूजर चार्ज इत्यादि कार्यों को करने वाली संस्था चेन्नई एमएसडब्ल्यू प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्वच्छता अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत लगभग 150 गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा। साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं में एक विशेष एवं बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही इस सेवा के शुभारंभ के बाद ये अभियान को सफल बनाने के लिए एक अहम पहल भी साबित होने वाली है। साथ ही जिससे शहर वासियों को कूड़े के निस्तारण की बेहतर सुविधा भी अब प्राप्त हो सकेगी। उक्त कंपनी द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, रोड स्वीपिंग, नाली की सफाई, यूजर चार्ज कलेक्शन, कूड़े को सेग्रिगेट करना तथा कूड़े को प्रोसेसिंग प्लान्ट तक पहुंचाने के साथ ही एमआरएफ सेंटर भी स्थापित किये जायेंगे।