UP Ground Breaking Ceremony: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेक्रिंग सेरेमनी के चौथे संस्कारण का उदघाटन किया गया। इसके तहत पूरे प्रदेश में निवेश की बयार बही। जीबीसी के तहत हरदोई में हुए निवेश से जनपद में 12 हजार 690 लोगों को रोजगार मिलेगा। 4473 करोड़ रुपये के 111 उद्योगों के निवेश के साथ ही जनपद ने लक्ष्य से कहीं अधिक का निवेश करने में सफलता पाई है। सोमवार को पिहानी रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में 10 करोड़ रुपये से कम की लागत वाले निवेशकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर लखनऊ में आयोजित हुए मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
गंगा एक्सप्रेस वे का 99 किलोमीटर हिस्सा हरदोई से होकर गुजरेगा
कार्यक्रम में मौजूद जनपद के डीएम एमपी सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था और उद्यमियों के अनुकूल माहौल होने के कारण निवेश बढ़ा है। साथ ही इसकी एक और वजह भी उन्होंने बताई। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे का 99 किलोमीटर हिस्सा हरदोई जनपद से होकर गुजरेगा। हरदोई-लखनऊ मार्ग निर्माणाधीन है और निर्माण पूरा होते ही सफर बेहद शानदार हो जाएगा। डीएम ने कहा कि बेहतर सड़क बनी है जो व्यापार और व्यापारियों के लिए जरूरी होती हैं।
रूपापुर चीनी मिल का होगा विस्तार
कार्यक्रम में मौजूद डीएससीएल ग्रुप के प्रदीप त्यागी ने जानकारी दी कि रूपापुर में स्थित चीनी मिल का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा यहां एक नई डिस्टलरी भी लगेगी। डिस्टलरी से निकलने वाली राख से हरियावां में पोटाश फर्टिलाइजर बनाए जाने का उद्योग लग चुका है। रूपापुर, हरियावां और लोनी में कंप्रेस्ड बायोगैस का प्लांट भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल पांच उद्योगों का प्रस्ताव है। इससे जनपद के लगभग एक लाख गन्ना किसानों को काफी फायदा मिलेगा।