GBC@IV का आज दूसरा दिन, CM योगी बोले- UP दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

GBC@IV: लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आज दूसरा दिन है। लखनऊ के IGP में आयोजित FDI कॉन्क्लेव में CM योगी ने कहा, “पिछले 6 से 7 साल में यूपी को देखा जाए तो काफी बदलाव आए है। अब उत्तर प्रदेश दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।” उन्होंने कहा, ” यह एक नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। या कहें विकसित भारत का एक विकसित प्रदेश है। बीमारू राज्य की सीढ़ी से उतरकर यूपी ने अनलिमिटेड पोटेंशियल के रूप में अपने को स्थापित किया है।”

8 साल में यूपी की दिशा और दशा बदली

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “कोई भी निवेशक जब निवेश करने का निर्णय लेता है तो उसके सामने सबसे बड़ी चिंता ट्रस्ट की होती है। लेकिन निवेशक तभी आता है जब उसे विश्वास हो नेतृत्व पर, व्यवस्था पर और भविष्य पर। CM योगी ने 8 साल में यूपी की दिशा और दशा बदल दी।” उन्होंने कहा, “2017 से पहले यूपी में किस प्रकार की कानून व्यवस्था थी हम सभी जानते हैं। अर्थव्यवस्था कमजोर थी। नया निवेश नहीं के बराबर था। किसानों की हालत बहुत कमजोर हो गई थी। इंफ्रास्ट्रक्चर ठप पड़े थे। यहां से लोग बड़े स्तर पर लोग पलायन कर रहे थे।”

उन्होंने कहा, “2017 के बाद जब योगी आदित्यनाथ के हाथ में कमान आई। फिर मोदी जी और योगी जी ने तेजी से विकास किया।योगी जी के नेतृत्व में मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर शिक्षा मिल रही है। आज यूपी के 6 एक्सप्रेस वे देश के कोने-कोने को कनेक्ट करतीं हैं।”

19 फरवरी को PM मोदी ने GBC 4.0 का किया था शुभारंभ

19 फरवरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने की थी। यहां देश-विदेश से आए कई उद्योगपतियों ने भी समय हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी का मतलब अनलिमिटेड पोटेंशियल है। इसके साथी पीएम योगी ने 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिससे कि यूपी में 34 लाख से ज्यादा रोजगार सृजित होंगे।