सपा से जया बच्चन समेत तीन प्रत्याशियों का नामांकन, अखिलेश-शिवपाल रहे मौजूद

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने तीन प्रत्याशी उतार दिए। मंगलवार (13 फरवरी) को जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और रिटायर्ड IAS आलोक रंजन ने राज्यसभा के लिए पर्चा भरा। इसके पहले अखिलेश ने तीनों उम्मीदवारों के साथ इटावा में भगवान शिव की शिला पूजा की। इस दौरान शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव और डिंपल यादव भी मौजूद थीं।

पूजा के बाद सभी प्रत्‍याशी सीधे लखनऊ विधानसभा पहुंचे और नामांकन किया। इससे पहले, शनिवार को भाजपा ने राज्यसभा के लिए 7 प्रत्याशियों का ऐलान किया था। यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव होना है। अब तक सपा और भाजपा 10 प्रत्याशी उतार चुकी हैं। अगर भाजपा अब एक और प्रत्याशी नहीं उतारती है, तो फिर ये सभी 10 प्रत्याशी राज्यसभा पहुंच जाएंगे।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

नामांकन के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने RO-ARO परीक्षा में पेपर लीक होने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस सरकार में बिना पेपर लीक परीक्षा हो ही नहीं सकती। पहला पेपर लीक हुआ, तब किसने जांच की? क्या वजह है कि अलग-अलग मामलों की जांच एक ही एजेंसी के पास चली जाती है। ये देखना चाहिए। राज्यसभा में सपा उम्मीदवारों को लेकर उन्होंने कहा कि राज्यसभा में हमारे उम्मीदवार जीत रहे हैं।